उत्तरप्रदेश

चुनाव आयोग का एक और फर्ज़ीवाड़ा उत्तर प्रदेश में एक ही घर में हैं 4,271 मतदाता पंजीकृत-आप

उत्तर प्रदेश में भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से ‘‘वोट चोरी’’ शुरू हो गई है।आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा महोबा जिले में ही एक ही घर में 4,271 मतदाता पंजीकृत पाए गए हैं। , ‘‘इस घर के मालिक से मेरा कहना है कि अगर वह अकेले ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ें, तो भी वह जीत जाएंगे। किसी और को वोट देने की जरूरत नहीं है।’’

सिंह ने दावा किया कि जिस गांव में यह घर है, वहां कुल मिलाकर लगभग 16,000 मतदाता हैं, जिससे यह कथित विसंगति और भी गंभीर हो जाती है। सिंह ने बिहार के भागलपुर में जमीन आवंटन को लेकर भाजपा-जदयू पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने उद्योगपति गौतम अडानी के समूह को तीन बिजली संयंत्रों के लिए 1,050 एकड़ ज़मीन 25 साल के लिए एक रुपये प्रति एकड़ की मामूली कीमत पर दी।

सिंह ने आरोप लगाया,‘‘न केवल जमीन एक रुपये में दी गई, बल्कि यह गारंटी भी दी गई कि आप जो भी बिजली पैदा करेंगे, वह अगले 25 साल तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी जाएगी। लोगों को बिजली 10 रुपये, 11 रुपये या 12 रुपये में मिले, इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रधानमंत्री के दोस्त को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×