ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी,आरोपी जेठ रोहित भाटी गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आए निक्की हत्याकांड मामले ने सभी को झकझोर दिया। यहां 36 लाख रुपये के दहेज के लिए आरोपी पति विपिन भाटी ने अपनी पत्नी निक्की को जलाकर मार डाला।
21 अगस्त को सबसे पहले विपिन ने निक्की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला, फिर आग लगा दी। निक्की की हालत बेहद गंभीर थी,उसे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज असप्ताल में रैफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही निक्की ने दम तोड़ दिया। इस मामले में जांच जारी है और रोजाना नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट और पार्लर से जुड़े खुलासे हो रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सामने आए सबूतों से जेठ की संलिप्तता साफ हुई, जिसके बाद फरार जेठ को गिरफ्तार किया है। जेठ पर हत्या की साजिश और घटना को अंजाम देने में मदद करने के आरोप हैं।