गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे !

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच (गौतम गंभीर नियुक्त हेड कोच) बन गए हैं, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की है. तो अब गौतम गंभीर टीम की पूरी कमान संभालेंगे. इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि अब राहुल द्रविड़ का क्या होगा. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि गंभीर ने भारत के नए मुख्य कोच बनने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेंटरशिप छोड़ दी है, इसलिए अब गंभीर के जाने के साथ ही यह चर्चा तेज हो गई है कि राहुल द्रविड़ केकेआर के नए मेंटर बनेंगे.
राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में आधिकारिक विदाई मिल गई है. द्रविड़ ने कहा कि वह साल में 10 महीने अपने परिवार से दूर घूमने में नहीं बिताना चाहते, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग भारत में आयोजित होती है और आईपीएल के दौरान द्रविड़ को केवल दो या तीन महीने ही टीम के साथ रहना होगा. द्रविड़ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी की.
राहुल द्रविड़ 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स (गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया) (DC) टीम के कोच थे. आईपीएल से ब्रेक के बाद से, द्रविड़ ने अंडर-19 और भारत ए सहित भारत की जूनियर टीमों को कोचिंग दी है. उसके बाद 2021 में द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया और उससे पहले वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. तो इस बारे में राहुल द्रविड़ का फैसला क्या होगा ये तो निकट भविष्य में ही तय होगा.