गोवा

गोवा में TMC को करारा झटका , तीन महीने पहले शामिल हुए पूर्व विधायक समेत पांच सदस्यों ने इस्तीफा भेजकर कहा TMC भाजपा से बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी राज्य को बांटने वाली पार्टी के साथ नहीं रह सकते !

TMC भाजपा से बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी, वोटों के लिए TMC कर रही है हिंदुओं और ईसाइयों के बीच विभाजन की कोशिश !

गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलातदार ने शुक्रवार को TMC पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मामलातदार ने TMC पार्टी पर राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले वोटों के लिए हिंदुओं और ईसाइयों के बीच विभाजन की कोशिश करने का आरोप लगाया।

TMC भाजपा से भी बदतर है

पोंडा के पूर्व विधायक लवू मामलातदार गत सितंबर के अंतिम सप्ताह में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं टीएमसी में शामिल हुआ था क्योंकि मैं पश्चिम बंगाल (इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव) में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रदर्शन से पूरी तरह प्रभावित था।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरी यह धारणा थी कि टीएमसी एक बहुत ही धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। लेकिन पिछले 15-20 दिनों में मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे मुझे पता चला है कि यह भाजपा से भी बदतर है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×