एशिया कप फाइनल, पाक को 5 विकेट से हरा कर 9वीं बार एशियन चैंपियन बना भारत,रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाक को 5 विकेट से हराया !

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांच देखने को मिला। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान टीम की बेहतरीन शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वहीं, भारत की खराब शुरुआत के बाद तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम के लिए ‘संकटमोचक ’ की भूमिका निभाई और बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत को जीत की दहलीज पार करवाई।
जीत के लिये 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही थी और पहले पांच ओवर में 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद तिलक ने एक मोर्चा संभालकर 53 गेंद में नाबाद 69 रन बनाये जबकि संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (21 गेंद में 33 रन) ने उनका पूरा साथ दिया।