पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर खड़गे और राहुल गांधी ने PM को लिखा पत्र !

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प एवं इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सके।
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष @RahulGandhi ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। pic.twitter.com/Y0444G8wcx
— News Network 24×7 (@24x7_network) April 29, 2025
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता @kharge
ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। pic.twitter.com/v1ESHecwpe— News Network 24×7 (@24x7_network) April 29, 2025