nd vs SA 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार !
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार मिली. पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला लेकिन मुकाबले का रिजल्ट निकला. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा कि साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 5-6 ओवरों में ही भारत से मैच छीन लिया था.
इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि आधे मैच के बाद मुझे लगा कि यह पार स्कोर है लेकिन बाद में सबकुछ उलट हो गया. 3 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार (14 दिसंबर) को खेला जाएगा.
भारतीय पारी के आखिरी (IND vs SA) ओवर में बारिश के कारण खेल में रुकावट आई. उस समय टीम का स्कोर 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन था. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसने 7 गेंद बाकी रहते 5 विकेट गंवा कर मैच जीत लिया.