MSP की मांगो लेकर अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने संतों को लिखा पत्र, किसानों की मांगों के सिलसिले में केंद्र पर दबाव बनाने का किया आग्रह !

अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को कई धर्म गुरूओं और संतों को पत्र लिखकर उनसे केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया। किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी शामिल है। इस बीच, किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल की हालत बिगड़ रही है। उनका आमरण अनशन रविवार को 48वें दिन भी जारी रहा।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे हुए हैं। डल्लेवाल, जो भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के भी प्रमुख हैं, ने अभी तक कोई भी चिकित्सा सहायता नहीं ली है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने डल्लेवाल द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र कई धर्म गुरुओं और संतों को भेजा है। पत्र में बताया गया कि किसान पिछले 11 महीनों से अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में खनौरी और शंभू सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं