07 सितम्बर को बढ़ जाएगा दिल्ली का तापमान, हैंगओवर नाइट्स की ब्लाइंड डेट मास्क पार्टी में शिरकत करेंगे फैशन, मॉडलिंग, टीवी और फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज !
नाईट लाइफ एन्जॉय करने वालो के लिए दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है दिल्ली के पार्टी सर्किल में बड़ा नाम बन चुके साहिल सोंधी एक बार फिर दिल्ली में ब्लाइंड नाईट पार्टी का बड़ा आयोजन करने जा रहे है !
ये ब्लाइंड नाईट पार्टी छठा सीजन होगा साहिल कि यह पार्टी दिल्ली के अपग्रेड किचन एन्ड बार में 7 सितंबर रात 9 बजे से रात 1 बजे तक चलेगी जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है
साहिल कि यह पार्टी दिल्ली के अपग्रेड किचन एन्ड बार में 7 सितंबर रात 9 बजे से रात 1 बजे तक रखी गई है। साहिल अन्नू सोंधी की पार्टी में देश की बेहतरीन शराब से लेकर वेज और नॉन वेज सभी तरह के लज़ीज़ पकवान परोसे जाएंगे
अगर आप दिल्ली में अपने परिवार वालों के साथ नाइटलाइफ घूमने का या फिर दोस्तों के साथ ब्लाइंड डेट मास्क पार्टी इन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप 7 सितंबर को होने वाली साहिल की मास्क नाईट पार्टी अपग्रेड किचन एन्ड बार में अपनी बुकिंग करा सकते है
आपको बता दे साहिल की 8.0 ब्लाइंड मास्क पार्टी शहर के केंद्र में स्थित, साउथ दिल्ली अपग्रेड किचन एन्ड बार दिल्ली में सबसे अच्छे पार्टी स्थानों में से एक है। इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स से जगमगाता एक विशाल डांस फ्लोर है। यहां खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है, जो आपके फूडी मूड को एकदम शांत कर देगा। अगर आपकी लड़कियों की टोली है, तो रात में शनिवार के दिन साहिल की पार्टी में जाना न भूलें। लड़कियो की टोली का दिल्ली का पार्टी किंग साहिल सोंधी कोई एंट्री फीस नहीं लेते।