नई दिल्ली

CBI पूछताछ में आम आदमी पार्टी छोड़ने को कहा गया, सीएम बनाने की हुई पेशकश-मनीष सिसोदिया

CBI पूछताछ में आम आदमी पार्टी छोड़ने को कहा गया, सीएम बनाने की हुई पेशकश-मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा 9 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें सीबीआई कार्यालय के अंदर आप छोड़ने के लिए कहा गया, नहीं तो उनके खिलाफ ऐसे मामले दर्ज होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम बनाने की पेशकश दी गई।

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे कहा गया कि सत्येंद्र जैन के ऊपर कौन से सच्चे मामले हैं? उनकी पेशकश नहीं मानने पर मेरे खिलाफ भी इसी तरह मामले दर्ज होते रहेंगे। सिसोदिया ने कहा कि मैंने उन्हें कह दिया कि मैं आप को बीजेपी के लिए नहीं छोड़ूंगा।


 

Related Articles

Back to top button
×