बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने 3 बेटियों संग फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से सोमवार सुबह एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई। गांव में एक पिता ने अपने बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया, जिसमें तीन मासूम बेटियों और पिता की जान चली गई, जबकि दो छोटे बेटे किसी तरह बच गए। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार रात उन्होंने अपने पांचों बच्चों के साथ घर के अंदर फांसी लगाने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में उनकी तीन बेटियां—राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7)—की मौके पर ही मौत हो गई। अमरनाथ राम की भी जान नहीं बच सकी।
ग्रामीणों के अनुसार, अमरनाथ राम की पत्नी की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ अकेले रह रहे थे। परिवार महादलित समुदाय से था और आर्थिक व पारिवारिक हालात भी ठीक नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।



