“मौसम का मज़ा लीजिये “इंडिगो की सभी डोमेस्टिक उड़ानें आज आधी रात तक रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइज़री की जारी !

देश के 8 एयरपोर्ट पर गुरुवार को कहीं तकनीकी वजह से तो कहीं क्रू मेंबर्स की कमी से इंडिगो की 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हो गई हैं, जिसकी वजह से हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हो गए और इंडिगो के कर्मचारियों से बहस भी हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में 42, मुंबई में 33, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 सहित कई एयरोपोर्ट से बीते दो दिन में कंपनी की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।
1 नवंबर से लागू हुए नए और सख़्त ड्यूटी-टाइम नियम (FDTL) के बाद इंडिगो के पास उपलब्ध पायलट और केबिन क्रू की संख्या अचानक कम पड़ गई।नए नियमों के तहत पायलट अब पहले की तुलना में कम घंटे उड़ान भर सकते हैं और अधिक आराम अनिवार्य है। इसके चलते कई उड़ानें इसलिए ही नहीं उड़ सकीं क्योंकि उन्हें संचालित करने के लिए कानूनी रूप से उपलब्ध क्रू ही नहीं था। कई रोटेशन इसलिए रद्द किए गए क्योंकि पहले से रोस्टर किए गए पायलट नई सीमाओं के तहत उड़ान भरने के योग्य नहीं रह गए।



