INDIA ब्लॉक समर्थित उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने NDA समर्थित राधाकृष्णन को बहस की चुनौती,यदि राधाकृष्णन भी बोलते तो एक स्वस्थ बातचीत होती।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में INDIA ब्लॉक समर्थित दलों के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को अपने प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को स्वस्थ बहस की चुनौती देते हुए कहा कि न तो वे दिखाई दे रहे हैं और न ही बोल रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि अगर वे बोलते तो एक स्वस्थ बहस संभव होती।

सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ‘‘मेरे प्रतिद्वंद्वी दिखाई नहीं दे रहे हैं। वह बोलते नहीं हैं। पता नहीं वह कहां हैं, क्या कर रहे हैं। अगर दोनों उम्मीदवार बोलेंगे तो बहस होगी, बातचीत होगी। लोगों से परिचय कराने का एक मौका होगा। सिर्फ मतदाताओं से नहीं। मुझे वह मौका नहीं मिला।’’ रेड्डी ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इस दृष्टिकोण से की है कि यदि राधाकृष्णन भी बोलते तो एक स्वस्थ बातचीत होती।
Justice Sri.B.Sudershan Reddy & Hon'ble CM Sri.A.Revanth Reddy participate in Press Conference https://t.co/TQtd4JRejl
— Telangana Congress (@INCTelangana) September 1, 2025
यह पूछे जाने पर कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत के सामने सबसे बड़ी संवैधानिक चुनौती क्या है, रेड्डी ने कहा कि संविधान के सामने सबसे गंभीर चुनौती महान संवैधानिक संस्था- भारत के निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली में खामी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा… मेरा यही मानना है।’’



