हिमाचल

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, EVM में कैद होगी 412 उम्मीदवारों की किस्मत !

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, EVM में कैद होगी 412 उम्मीदवारों की किस्मत !

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी शनिवार को होने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज ही मतदान होगा. चुनाव के लिए प्रदेश भर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे. इस बार 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा की क्या नतीजे आते हैं.

बता दें कि हिमाचल चुनाव में इस बार 24 महिला और 388 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 99 निर्दलीय प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियां केंद्रों पर पहुंच गई हैं। वोट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे।

बता दें कि पिछले चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थी। राज्य में 1982 के बाद से हर बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी सत्ता परिवर्तन देखने को मिलता है। ऐसे में बीजेपी के लिए जीत को दोहराना मुश्किल लग रहा है।

Related Articles

Back to top button
×