राजस्थान

REET 2021गहलोत सरकार पर सीबीआई जांच का दबाव बढ़ा, 9 फरवरी को बेरोजगार करेंगे विधानसभा का घेराव !

REET 2021: सीबीआई जांच के लिए क्यों तैयार नहीं सरकार, किसको बचा रही है सरकार !

जयपुर शिक्षा संकुल से ही रीट पेपर लीक हुआ था। पेपर की सुरक्षा व बंटवाने वाली जिला कॉडिनेटर की टीम में शामिल मेंबर ने ही 24 सितम्बर रात 8 बजे रीट पेपर चुराकर 2 करोड़ रुपए से बेचा था। पेपर खरीदने वाले गिरोह ने 1.22 करोड़ रुपए दे भी दिए थे। इस मामले में स्कूल-कॉलेज संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जगन्नाथपुरी निवासी रामकृपाल मीणा और जालोर के रणोदर स्थित चितलवाना निवासी उदयराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक होने की पुष्टि तो एसओजी ने कर दी,एसओजी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि रीट पेपर लीक हुआ था।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए रीट पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है।


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि “9 फरवरी विधानसभा घेराव में प्रमुख रूप से दोनों मांगे रखी जा रही है l
रीट की जांच CBI से करवाई जाए और पदों की संख्या 50000 की जाए l
यदि CBI जांच में रीट भर्ती को रद्द करती है तो हमें कोई एतराज नहीं होगा हम हर निर्णय का स्वागत करेंगे


 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का कहना है कि जांच उनके पास नहीं पहुंची है। और मुझे लगता है कि परीक्षा में ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। ऐसे में रीट पेपर लीक की जांच अभी सीबीआई से नहीं करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×