झारखण्ड

हेमंत सोरेन की बढ़ी टेंशन ,ED ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन समन भेजा , कल 11.30 बजे होंगे हाजिर !

हेमंत सोरेन की बढ़ी टेंशन ,ED ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन समन भेजा , कल 11.30 बजे होंगे हाजिर !

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अवैध खनन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता से लेकर हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर चल रहे हैं.

 

हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेजा है. 01 अगस्त को अभिषेक प्रसाद को ईडी ऑफिस में पेश होना है. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य और हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

इसमें तीन नवंबर को सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का अनुरोध किया गया है. मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन जारी करने का मुख्य कारण उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामले हैं.

Related Articles

Back to top button
×