राष्ट्रीय

गर्व कीजिये की आप राष्ट्रवादी सब्ज़ियां खा रहे है टमाटर मटर, भिंडी और परवल 100 के पार ! जनवरी 2022 तक आय दोगुनी जो करनी है लेकिन किसकी ?

राष्ट्रवादी टमाटर मटर, भिंडी और परवल 100 के पार !

राजधानी दिल्ली सहित देश भर में महंगाई चरम पर है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल (Prices of Diesel-Petrol) के रेट 100 के पार हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगा (Price of Vegetables) टमाटर जो अपने रंग (Tomato) के अनुसार 100 रुपये किलो पर लाल हो रहा है, तो वहीं मटर, भिंडी और परवल भी 90 और 100 के बीच में बिक रहे हैं,

जनवरी 2022 तक आय दोगुनी जो करनी है लेकिन किसकी ?

जिससे एक तरफ जहां आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जी विक्रेता कम हो रही बिक्री से परेशान हैं.

बकौल भाजपा 90% लोग पट्रोल डीज़ल इस्तेमाल नहीं करते लेकिन मंडी में सब्जी बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियों के दाम में तेजी से उछाल आया है, क्योंकि दिल्ली में बाहर से जो सब्जियां आती हैं उसे लाने का खर्चा अब बढ़ गया है, जिसके कारण अब सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×