राष्ट्रीय
शिव सेना नेता संजय राउत का बयान सदन नहीं बल्कि सर्कस चला रहे हैं सभापति धनखड़, संसद के इतिहास को खत्म करने में लगे हैंः

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इंडिया गठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सभापति धनखड़ सदन नहीं बल्कि सर्कस चला रहे हैं। संसद का एक इतिहास है, लेकिन सभापति उसे खत्म करने में लगे हैं, इसलिए हम ये प्रस्ताव लेकर आए हैं।
उन्होंने कहा मैं खुद सदन में 22 साल से हूं और मैंने कई सभापतियों को सदन में देखा है, लेकिन आज जो स्थिति है- वो बहुत भयानक है। सभापति सदन नहीं बल्कि सर्कस चला रहे हैं। सभापति सदन शुरू होने के बाद 40 मिनट खुद ही बोलते हैं। फिर बाकी के समय में वे सत्ता पक्ष के सांसदों को उकसाते हैं। संसद का एक इतिहास है, लेकिन सभापति उसे ख़त्म करने में लगे हैं, इसलिए हम ये प्रस्ताव लेकर आए हैं।



