राष्ट्रीय

विश्व गुरु की ख्याति का डंका अमेरिअ में भी बज रहा है,अमेरिकी सांसदों ने उमर खालिद की लंबी हिरासत पर उठाए सवाल न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र,

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जेल में बंद भारतीय एक्टिविस्ट उमर खालिद(Umar Khalid 0 को हाथ से लिखी एक चिट्ठी भेजी है। यह जानकारी तब सामने आई जब ममदानी ने 1 जनवरी 2026 को मेयर पद की शपथ ली। भारतीय मूल के इस मुस्लिम नेता की यह पहल उमर खालिद के लिए समर्थन और सहानुभूति का संदेश मानी जा रही है। इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नागरिक अधिकारों और न्याय की वकालत के तौर पर देखा जा रहा है।

यह पत्र उमर खालिद की पार्टनर बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने गुरुवार को ममदानी के शपथग्रहण के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया।

 

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी, जो एशियाई अमेरिकी और मुस्लिम मूल के पहले मेयर हैं, ने अपने पत्र में उमर खालिद के विचारों का विशेष उल्लेख किया। पत्र में उन्होंने लिखा, “प्रिय उमर, मैं अक्सर आपकी उन बातों को याद करता हूं, जिनमें आपने कड़वाहट को खुद पर हावी न होने देने और हालात को बड़े नजरिए से देखने की बात कही थी। आपके माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सभी आपके बारे में सोच रहे हैं।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×