राहुल गांधी ने लॉकर से निकाला ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाला पोस्टर, बताया क्या है BJP के इस नारे का असली मकसद !

राहुल गांधी ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। राहुल गांधी ने कहा अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की ज़मीन उनके हाथ में चली जाए। अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
मुंबई,नरेंद्र मोदी का स्लोगन है: एक हैं तो सेफ हैं।
सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है?
: नेता विपक्ष @RahulGandhiShow more pic.twitter.com/Uzu8llxKvV
— News Network 24×7 (@24x7_network) November 18, 2024
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने बीजेपी के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर बीजेपी को घेरा है और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा। राहुल ने एक तिरोजी खोली और पोस्ट लहराए। राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल ये है कि सेफ कौन है। इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा।
राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला। इस अलमारी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी। दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था। राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए।



