राहुल गाँधी ने खोल दिया मोदी शाह की वोट चोरी से बनी सरकार का कच्चा चिट्ठा देश का प्रधानमंत्री गृहमंत्री और हरियाणा का मुख्यमंत्री अवैध तरीके से बनी सरकार के मुखिया !

नेता विपक्ष व् देश की सबसे पुराणी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था।

राहुल गांधी ने विस्तार से बताया पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव ‘‘चोरी’’ किया गया था। राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दो निर्वाचन आयुक्तों की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि वोट चोरी के लिए कौन जिम्मेदार है। इन सज्जनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के साथ मिलीभगत की कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव नहीं जीत सके। निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (अमित शाह) के साथ साझेदारी की है और उन्होंने इस देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को नष्ट कर दिया है।”
LIVE: Special press briefing by LoP Shri @RahulGandhi | Vote Chori – The H Files | AICC HQ, New Delhi. https://t.co/at2SahEnBt
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
राहुल गाँधी ने कहा की ‘वोट चोरी’ अब एक व्यवस्था बन गई है। यह औद्योगीकरण का रूप ले चुका है और इसका उपयोग किसी भी राज्य में किया जा सकता है। इसका उपयोग बिहार में होने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि बिहार चुनाव के बाद हमें वही रिकॉर्ड मिलेंगे।’’



