राष्ट्रीय
मुख्य चुनाव आयुक्त “ज्ञानेश कुमार के गैर कानूनी ने मेरी ज़िंदगी तबाह कर दी है “न अब पढ़ा नहीं पाऊंगी, नहीं होगा BLO का काम

नोएडा की महिला शिक्षक पिंकी सिंह ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान में बढ़ते दबाव के कारण अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि अब वह न तो शिक्षण कार्य कर पाएंगी और न ही मतदाता सूची (BLO) का काम. यह मामला नोएडा सेक्टर-34 स्थित गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है.
महिला टीचर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उन्होंने 215 फॉर्म ऑनलाइन फीड कर दिए हैं और अब वह न तो मतदाता सूची (BLO) का काम कर पाएंगी, न ही पढ़ा पाएंगी.
हालांकि, BSA ने इस मामले की कोई जानकारी ने होने से साफ इनकार किया है.



