महाजंगलराज -पटना में कार में 2 बच्चों के शव मिलने पर फूटा गुस्सा, जाम लगाकर प्रदर्शन, पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप।

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को दो भाई-बहन की संदिग्ध मौत के 6 दिन बाद, उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने अटल पथ की सर्विस लेन पर ट्रैफिक जाम कर दिया। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबा रही है।

भाई-बहन दीपक कुमार (5) और लक्ष्मी कुमारी (7) की लाशें पाटलिपुत्र के इंद्रपुरी इलाके की रोड नंबर-15 पर खड़ी एक कार से मिली थीं।
बच्चों की मां किरण देवी ने कहा कि उनके बच्चों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा, “बच्चों के गले पर दबाने के निशान थे और हाथों पर चोटें थीं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमे इंसाफ चाहिए।”
बच्चों को इंसाफ देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शाम के व्यस्त समय में टायर जलाकर सड़क जाम कर दी, हालांकि पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 45 मिनट में जाम खुलवाया गया।
सेंट्रल एसपी सिटी दीक्षा ने कहा, “आज पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल पथ पर कुछ लोगों द्वारा जाम लगाया गया। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले दो बच्चों की हत्या के मामले में उन्हें कुछ लोगों पर संदेह है। वे अपनी शिकायत लेकर सड़क पर आ गए, लेकिन इस बारे में उन्होंने पुलिस को कोई पूर्व सूचना नहीं दी। रोड ब्लॉक को हटा दिया गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात की। इस अवैध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।”



