बिहार में महागठबंधन की सरकार आने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।-तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज कटिहार में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। तेजस्वी ने केंद्र की नीतियों और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर भी हमला किया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि राजद इस कानून का पुरजोर विरोध करेगा. हमारे सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध किया. हमने इस कानून के खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है.
कटिहार में आयोजित चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सबसे ज्यादा लालू यादव से डरती है। इसलिए यदि हम सत्ता में आते हैं तो वक्फ समेत जो भी बिल केंद्र से पास हुए हैं, उन सभी को कुड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।



