उत्तरप्रदेश
कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका सुप्रीम कोर्ट ने HC के ‘जमानत’ आदेश पर रोक लगाई !

उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है।

शुक्रवार को हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई. पीड़िता की मां ने हाईकोर्ट के फैसले पर गहरा दुख जताया
सीजेआई ने कहा कि फिलहाल हम आदेश पर रोक लगाने के पक्ष में है। सामान्यतः सिद्धांत यह है कि चूंकि व्यक्ति अदालत से बाहर चला गया है, इसलिए अदालत उसकी स्वतंत्रता नहीं छीनती। लेकिन, यहां स्थिति विशिष्ट है क्योंकि वह एक अन्य मामले में जेल में है।



