उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता मतलब भारत में तालिबानी गुंडागर्दी तय ,अहंकार में चूर भाजपा नेता विकुल चपराना ने युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई !

यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी नेता ने पुलिस की मौजूदगी में एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई है। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उसकी मौजूदगी में इस तरह की गुंडागर्दी कैसे हुई?
"सड़क पर तालिबान" खड़ा करने वाले BJP नेता.. पुलिस हिरासत में!#मेरठ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना को गिरफ्तार किया गया है. सभी धाराएं जमानती है. धारा 151 के तहत कोर्ट में पेशी हो चुकी है
BJP ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पिटने वाला BJP का वोटर है pic.twitter.com/TfOx6tmEoA
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 21, 2025
मेरठ में बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराना का शराब के नशे में धुत लोगों के साथ गाड़ी निकालने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद BJP नेता विकुल चपराना ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान भागते हुए एक युवक को पकड़कर उससे सड़क पर नाक भी रगड़वाई गई। इस दौरान मौके पर पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही।
मामला 19 अक्टूबर की शाम का है मामले के तूल पकड़ने और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी बीजेपी नेता विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।



