उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश -अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 घायल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक, ट्रैवलर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए है।

यह हादसा अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर रुदौली थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीनों यात्री देवरिया के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिनले के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को रुदौली सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कई घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ा गया। वहीं, कुछ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।



