अटल जी के जन्मदिन पर मोदी देंगे रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा,इस दिन से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का बढ़ जाएगा किराया,रेलवे को होगी करोड़ों की कमाई

अगर आप अक्सर ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह नया किराया ढांचा 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के इस कदम का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो ट्रेन के जरिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हैं।

रेलवे ने साफ किया है कि ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत बरकरार रखी गई है। ऐसे सफर पर किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी छोटी दूरी के यात्रियों को फिलहाल ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा।
रेलवे का कहना है कि इस किराया बढ़ोतरी से उसे अच्छी-खासी अतिरिक्त आय होगी। अनुमान है कि इस बदलाव के जरिए रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है। रेलवे के मुताबिक, यह फैसला परिचालन खर्च और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।



