होली के मद्देनजर धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के लिए मुसलमानो ने की पहल दिखाया बड़ा दिल बदला जुमे की नमाज का समय !

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख मौलाना राशिद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज की टाइमिंग को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली का त्योहार और रमजान का दूसरा जुमा भी है, जिसे देखते हुए हमने जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली की बरात की टाइमिंग में बदलाव किए हैं।
मौलाना राशिद फिरंगी महली ने कहा, “जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी करके नमाज की टाइमिंग को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली की बरात की टाइमिंग में बदलाव किए हैं।” उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह दिन दोनों समुदाय अपने-अपने मजहब के मुताबिक पर्व मनाएंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। साथ ही हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। हमें शांतिपूर्वक त्योहार मनाना है, ताकि शांति का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाए।