मनोरंजन
हैंगओवर नाइट्स पार्टी में रिया अंजलि के जन्मदिन पर पार्टी किंग साहिल सोंधी ने की जमकर मस्ती,मुंबई की टॉप मॉडल्स ने पार्टी में लगाए चार चाँद !

दिल्ली एनसीआर की सर्द होती रातों में मस्ती और मनोरंजन से गर्माहट फैलाते पार्टी किंग साहिल सोंधी के हैंगओवर नाइट्स पार्टी की रिया अंजलि के जन्मदिन पर हुई पार्टी में मुंबई से पार्टी में शमिल होने आयी मॉडल जगत की दिग्गज मॉडल्स ने किया खूब डांस जमकर हुई मस्ती
पार्टी में ट्रेंडिंग कपल का जलवा अपने शबाब पर रहा जिसकी लोगो ने जमकर तारीफ भी की पार्टी में शामिल होने के लिए खासतौर से मेहमान मुंबई से आये थे पार्टी में शामिल होने आयी मुंबई की टॉप मॉडल रज़्दा बेगम जैज़ ने अपने डांस से पार्टी में आये मेहमानो का जमकर साथ दिया
नशे सी चढ़ गई’ और ‘चोगाड़ा तारा’ पर मेहमानो ने खूब डांस किया। वहीं अपने ख़ास मेहमानो गोलू प्रतिमा बसु संग ‘लैम्बॉर्गिनी’ गाने पर पार्टी में डी जे की धुन पर थिरकते नज़र आये साहिल ।