हिमाचल सरकार का HRTC कर्मियों को दिवाली का तोहफा,- 28 अक्टूबर तक मिलेगी सैलरी ,साथ ही 55 महीनों से कर्मचारियों का नाइट और ओवर टाइम का फंसा पैसा भी – सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने दशहरा के अवसर पर एचआरटीसी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने कहा कि एचआरटीसी कर्मियों को 28 अक्टूबर को सैलरी मिल जाएगी।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि उनकी सरकार ने एचआरटीसी को लेकर क्या काम किया है। मैं इतना ही कहूंगा कि पिछले 55 महीनों से एचआरटीसी के कर्मचारियों का नाइट और ओवर टाइम का जो भी पैसा फंसा हुआ था, उसे 31 मार्च 2025 तक दे दिया जाएगा। इसके अलावा 9 करोड़ के मेडिकल बिल आने वाले दो महीनों में क्लीयर किए जाएंगे। दिवाली से पहले यानि 28 अक्टूबर तक उनको सैलरी दे दी जाएगी।
उन्होंने जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “वह खुद वित्त मंत्री रह चुके हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि हमारा पेंशन और वेतन दो हजार करोड़ रुपए है। इसके बावजूद हमारी सरकार ने कर्मचारियों को 600 करोड़ रुपए एरियर और 600 करोड़ रुपए डीए भी दिया है। हमारी सरकार हर साल 700 करोड़ से अधिक की ग्रांट देती है। लेकिन, जयराम ठाकुर को अधिकारियों द्वारा जो भी लिखकर दे दिया जाता है, वह उसी के अनुसार ही बयान देते हैं।