हिंडनबर्ग के 2 लाइन वाले ट्वीट ने फिर उड़ाई भ्र्ष्टाचारियों की नीदं ! हिंडनबर्ग ने ट्ववीट किया ” नयी रोपर्ट रिपोर्ट जल्द , बाजार में मची खलबली
हिंडनबर्ग के 2 लाइन वाले ट्वीट ने फिर उड़ाई भ्र्ष्टाचारियों की नीदं ! हिंडनबर्ग ने ट्ववीट किया " नयी रोपर्ट रिपोर्ट जल्द , बाजार में मची खलबली

हिंडनबर्ग की ट्वीट ने एक बार फिर बाजार में हलचल मचा दी है। हिंडनबर्ग रिसर्च जल्द ही एक और टारगेट पर नई रिपोर्ट जारी करेगा। अपने ट्वीट में हिंडनबर्ग ने लिखा- ‘नई रिपोर्ट जल्द, एक और बड़ी रिपोर्ट’। हालांकि फर्म ने अपने ट्वीट ने अगली रिपोर्ट के जारी होने के समय या रिपोर्ट किससे जुड़ी है इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस ट्वीट के बाद दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति में खलबली मच गई है।
बता दें कि 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की एक रिसर्च रिपोर्ट ने दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के विशाल सामाज्य को हिलाकर रख दिया था। इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी को 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
New report soon—another big one.
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) March 22, 2023
हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट प्रकाशित कर अडानी ग्रुप पर बही-खाते और शेयरों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन इससे समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। संपत्ति में गिरावट के साथ अडानी वैश्विक स्तर पर अमीरों की सूची में नीचे आ गए। अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में खिसकर 23 वें स्थान पर आ गए हैं।