हरियाणा : राहुल गांधी झज्जर के वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे, बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से की मुलाकात !
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की। राहुल गांधी बुधवार को अचानक से हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे और यहां पर बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत की।
दरअसल, झज्जर के छारा गांव में वीरेन्द्र अखाड़ा है। यहां से देश को कई पहलवान मिले हैं। वहीं छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती शुरू की थी। राहुल गांधी सुबह करीब सवा 6 बजे पहुंच गए थे। यहां उन्होंने देखा कि पहलवान एक्सरसाइज कैसे होती है। उन्होंने पहलवानों के साथ मिलकर एक्सरसाइज भी की और उनसे दांव भी सीखे और जाना कि कुश्ती में प्वाइंट कैसे लिए जाते हैं।
राहुल गांधी ने इस दौरान पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरे में कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी दिखाई दिए, जोकि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं।