हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी !

हरियाणा के पंचकूला में रविवार रात को बर्थडे पार्टी के दौरान एक भयावह गोलीकांड की घटना हुई। पिंजौर के होटल सल्तनत में जन्मदिन मनाने पहुंचे एक युवती और दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब तीनों पार्किंग में गाड़ी के अंदर बैठे थे।
घटना के दौरान दिल्ली निवासी विक्की, उनके भांजे विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया गाड़ी में बैठे थे। तभी दूसरी गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 15-16 राउंड गोलियां चलाई गईं। गोली लगने से विक्की, विनीत और निया की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक विक्की और विनीत मामा-भांजा थे। विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 2019 का पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में दर्ज एक मामला भी शामिल है। पुलिस ने इसे गैंगवार से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के वक्त जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज अपने 8-10 दोस्तों (लड़के और लड़कियां) के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए होटल सल्तनत पहुंचा था। पार्टी के दौरान, होटल की पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में विक्की, विनीत और निया बैठे थे। उसी समय, दूसरी गाड़ी में आए हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया और गोलियां लगने से तीनों की जान चली गई।