हरियाणा
हरियाणा के नारनौल में ओवरटेक करते वक्त महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में स्थित जीआरएल स्कूल की बस पलटी, पांच बच्चों की मौत, 15 घायल !
हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 15 बच्चे घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बस में 30-35 बच्चे सवार थे. घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि ड्राइवर नशे में था.
दरअसल, महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में स्थित जीआरएल स्कूल की बस गुरुवार सुबह स्कूल जा रही थी. उन्हाणी गांव के पास ओवरटेक करते समय स्कूल बस अचानक पलट गई.हादसा इतना भयानक था कि जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई. बस में सवार 5 बच्चों की मौत की सूचना है.साथ ही 15 बच्चे घायल हो गए हैं.