स्नेहा कुशवाहा केस -वाराणसी में बिहार की बेटी की संदिग्ध मौत, दुष्कर्म की आशंका परिजनों ने लगाया हत्या और जबरन दाह संस्कार का आरोप !

वाराणसी के एक छात्रावास में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार के सासाराम की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि पीड़ित परिवार का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. यह मामला 1 फरवरी का है, जब छात्रा का शव भेलूपुर स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में मिला.
मृतका के परिजनों का दावा है की उनकी बेटी की मौत की सूचना पुलिस या हॉस्टल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई. बल्कि उन्हें बनारस में रहने वाले एक जानकार से इस घटना की जानकारी मिली. जब परिवार हॉस्टल पहुंचा, तो देखा कि स्नेहा का शव फंदे से लटका नहीं था, बल्कि उसे पहले ही नीचे उतारकर बेड पर लिटा दिया गया था. परिजनों के अनुसार, पुलिस ने जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बिना परिजनों की अनुमति के अंतिम संस्कार के लिए दबाव डाला.
दलित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे हत्या करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की