राष्ट्रीय
सर्वदलीय बैठक में उठा बिहार व् आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग का मुद्दा सरकार के सहयोगी दलों ने ही BJP को घेरा !

संसद के बजट सत्र से पहले मोदी सरकार द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नीट पेपर लीक, यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नेम प्लेट लगाने के फरमान और विशेष राज्य के दर्जे के मांग का मुद्दा उठा। एनडीए में शामिल जेडीयू, आरएलडी और चिराग पासवान की पार्टी ने ही इन मुद्दों पर बीजेपी को घेर लिया।
एनडीए सरकार की सहयोगी जेडीयू से संजय झा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। जेडीयू ने कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई दिक्कत है तो फिर बिहार को विशेष पैकेज दिया जाए। विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।