सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार #IPL चैंपियन बनी कोलकाता नाइटराइडर्स !

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। केकेआर के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर सिमट गई। जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से 114 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया।
केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 39 रनों का योगदान दिया। केकेआर की टीम इस तरह तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी। केकेआर ने 2014 के बाद ट्रॉफी जीती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन होने का गौरव हासिल कर लिया है। एसआरएच पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई। सुनील नरेन हर बार की तरह एसआरएच के खिलाफ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन केकेआर के अन्य बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया है।