केरल
संसद में कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक में वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए मौन रखा गया।

संसद में कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक में वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया
भूस्खलन में अब तक 143 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।बड़ी संख्या में लोगों को NDRF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवान मलबे से निकाल चुके हैं. 128 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वायनाड में मौसम अभी भी खराब है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
संसद में कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक में वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए रखा गया मौन ! pic.twitter.com/NNPfwwDplN
— News Network 24×7 (@24x7_network) July 31, 2024