संभल दंगा BJP-RSS की साजिश का दुष्परिणाम,योगी राज में कोई सेफ नहीं, संभल हिंसा पर कांग्रेस ने उठाया सवाल !
कांग्रेस ने रविवार को संभल में हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई “सेफ” नहीं है।
यूपी के संभल में हुई संवेदनशील और गंभीर घटनाओं से पता चलता है कि आज उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक 'SAFE' नहीं है।
संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आये हैं, वो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और BJP-RSS की सोची समझी साज़िश का दुष्परिणाम है।
इस… pic.twitter.com/oNoX7fA9kv
— Congress (@INCIndia) November 24, 2024
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे का निंदनीय नारा देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश में कोई नागरिक ‘सेफ’ नहीं है। संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आये हैं, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और आरएसएस की सोची-समझी साजिश का दुष्परिणाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सालों से सद्भावना और सौहार्द्र का प्रतीक रहा है। वहां एक षड्यंत्र के तहत तीन लोगों की जान ली गई और कई लोग घायल हुए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्वे टीम के साथ जाने वाले उपद्रवी तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं करना स्पष्ट करता है कि प्रदेश के उपचुनावों के बाद योगी सरकार ने हिंसा और घृणा की राजनीति को और तेज कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान गई है और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को “खोखला” बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि दो