विपक्ष द्वारा बताई फर्जी जेपीसी रिपोर्ट वाले वक्फ बिल को 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में किया जा सकता है पेश !

वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। ‘आज तक’ ने सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट में बताया कि जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर इस विधेयक को मंजूरी दी गई है। खबरों के मुताबिक, इस विधेयक को संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में पेश किए जाने की संभावना है। बजट सत्र का का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इससे पहले वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते और सदन इसे कभी नहीं स्वीकार करेगा।
वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट संसद में 13 फरवरी को पेश की गई थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया। बताया जा रहा है कि अब इस बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
रिपोर्ट के पक्ष में 15 और विरोध में 14 वोट पड़े थे। रिपोर्ट में उन्हीं बदलावों को शामिल किया गया था, जो बीजेपी सांसदों ने दिए थे।
वहीं, विपक्ष ने संसदीय समिति के सामने वक्फ बिल को लेकर कई आपत्तियां दर्ज कराई थीं। विपक्षी सांसदों ने वक्फ बोर्डों को खत्म करने की कोशिश बताते हुए असहमति नोट दिए थे। साथ ही ‘वक्फ बाय यूजर’ प्रावधान को हटाने के प्रस्ताव का भी विरोध। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि कि उसके सांसदों के असहमति नोट भी रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया। इस मुद्दों पर विपक्ष संसद में भी जोरदार हंगामा किया था।