लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित किया, !
निर्वाचन आयोग द्वारा वायनाड लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने केरल के उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की। इसमें वायनाड सीट से प्रियंका गांधी का नाम शामिल है।साथ ही इसमें केरल की चेलक्कारा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में पूर्व सांसद राम्या हरिदास और पालक्कड़ विधानसभा सीट से राहुल ममकूटाथिल को टिकट देने का ऐलान किया गया है।
Congress President Shri @kharge has approved the proposal to nominate the following members as party candidates for the bye-elections to the Lok Sabha and Legislative Assembly from Kerala pic.twitter.com/QBFskzozEB
— Congress (@INCIndia) October 15, 2024
लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी। निर्वाचित होने पर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनेंगी और यह भी पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में होंगे। प्रियंका 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं। उसके बाद से वह पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीटों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा। वहीं मतगणना महाराष्ट्र और झारखंड के साथ 23 नवंबर को होगी।