स्वतंत्र विचार
आप रेल में यात्रा करते है बस यही रेल मंत्री की कामयाबी है . जितने ज़्यादा रेल यात्री उतने कामयाब रेल मंत्री !
आप रेल में यात्रा करते है बस यही रेल मंत्री की कामयाबी है. आप रेल में यात्रा करते है. जितने ज़्यादा रेल यात्री उतने कामयाब रेल मंत्री
मशहूर पत्रकार व् एंकर रविश कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में रेल मंत्री पियूष गोयल के उस दावे कि धज्जियां उड़ दी जिसमे उन्होंमे दावा किया कि पिछले सात दिनों में लाख यात्रियों व् प्रवासियों ने सफर किया !
रविश कुमार ने रेल मंत्री पियूष गोयल को निशाना बनाते हुए लिखा है कि क्या रेलवे प्रवासी मज़दूरों की अलग से कोई गिनती करती है? यात्रियों और प्रवासी मज़दूर एक साथ लिख दिया है। आगे लिखते है इसी तरह से परिवहन मंत्री को भी ट्वीट कर देना चाहिए कि कितनी कारें हाइवे पर चली हैं। उसे भी सफलता में गिना दें।रेल मंत्री ने इस सूचना को ऐसे पेश किया है जैसे कोई बड़ी भारी कामयाबी हो। रेलवे अगर मुफ़्त में प्रवासी मज़दूरों को पहुँचा रही होती तो अलग बात थी। अब पहुँचाना भी बड़ी बात हो गई है?