राजस्थान में मंत्री जी के कार्यालय से गांधी अंबेडकर की तस्वीरें हटाई गयी और आरएसएस के संस्थापक और पहले सरसंघचालक की तस्वीरें लगाई गई !
राजस्थान कांग्रेस ने राज्य के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के कक्ष से महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें गायब होने पर सवाल उठाया है। अब तक बीजेपी के सभी सीएम और मंत्री अपने चैंबर में महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें लगाते रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर (हिंदी में) पोस्ट किया: “संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने… लेकिन कुर्सी पर बैठते ही संविधान निर्माता को हटाकर आरएसएस संस्थापक को ले आए। बीजेपी सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पदभार ग्रहण करते ही बाबा साहेब अंबेडकर जी और महात्मा गांधी जी की तस्वीर हटा दीं।”
गहलोत ने नये साल पर सचिवालय के मंत्रालय भवन में अपने कक्ष में पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बाद पदभार ग्रहण किया। कक्ष में उनकी कुर्सी के पीछे लगी तस्वीरों में महात्मा गांधी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं है।