मोदी का भाषण हताशा और कुंठा से भरा जो व्यक्ति सिर्फ़ इतिहास में रहता है वो वर्तमान और भविष्य का क्या निर्माण करेगा”,-कांग्रेस

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में राज्यसभा में गुरुवार को पीएम मोदी के दिए भाषण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ हताशा और कुंठा से भरा हुआ था और उन्होंने मुख्य विपक्षी दल को ‘गालियां देने’ के अलावा असल मुद्दों पर कोई बात नहीं की। कांग्रेस ने कहा कि पीएम देश के लिए क्या करेंगे, यह नहीं बता पाए।
जो व्यक्ति सिर्फ़ इतिहास में रहता है वो वर्तमान और भविष्य का क्या निर्माण करेगा !
इस सरकार के हाथों में देश का भविष्य अंधकारमय है।
बेरोज़गारी, महँगाई, आर्थिक असामनता, मंदी, लुढ़कता रूपया, गिरता निजी निवेश और विफ़ल 'मेक इन इंडिया' पर बात करने के बजाय मोदी जी केवल कांग्रेस को…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 6, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, “जो व्यक्ति सिर्फ़ इतिहास में रहता है वो वर्तमान और भविष्य का क्या निर्माण करेगा ! इस सरकार के हाथों में देश का भविष्य अंधकारमय है।”
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी बेरोज़गारी, महंगाई, आर्थिक असामनता, मंदी, लुढ़कता रुपया, गिरता निजी निवेश और विफ़ल ‘मेक इन इंडिया’ पर बात करने के बजाय केवल कांग्रेस को कोसते रहे।
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हताशा और कुंठा से भरा हुआ भाषण था। लगता है कि प्रधानमंत्री के पास देश को देने के लिए कोई संदेश भी नहीं बचा है। वह अपनी सरकार के कामकाज से पूरी तरह निराश हैं, इसलिए सिर्फ कांग्रेस को गाली देते रहे। वह देश के लिए क्या करेंगे, यह नहीं बता पाए।’’
।