महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीतने के बाद रोशिबिना देवी मणिपुर के हालात पर बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाईं,उन्होंने मई के बाद अपनी फैमली को नहीं देखा है।

एशियन गेम्स 2023 का आज पांचवां दिन है। सुबह-सुबह भारत के लिए गुड न्यूज़ आई है। भारत को वुशू में सिल्वर मेडल और शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला है। रोशिबिना देवी ने वुशू के 60 किग्राम में रचा इतिहास रचते हुए सबसे पहले भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां का मेडल जीतने के बाद रोशिबिना देवी मणिपुर के हालात पर बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोशिबिना देवी रो रही हैं। इस वीडियो में रोशिबिना देवी कह रही हैं कि उन्होंने मई के बाद अपनी फैमली को नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने मेरी फैमली से बात करने से मना किया है। मेरे कोच का मानना है कि अगर ऐसे में अपने फैमली से बात करूंगी तो मैं परेशान हो जाउंगी, जिसका असर मेरी ट्रेनिंग पर होगा। इस कारण पिछले तकरीबन 5 महीनों से अपनी फैमली से बात नहीं कर पाई हूं।
#WATCH बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं…मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं: महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत… pic.twitter.com/uMdYHDpBTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
रोशिबिना देवी भारत के मणिपुर राज्य की रहने वाली हैं। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मणिपुर में हालात सामान्य नहीं है। इस राज्य में लगातार हिंसा का दौर जारी है।