महादेव ऐप पर सियासी तांडव, भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी खुली बहस की चुनौती !

रविवार 5 नवंबर को केंद्र सरकार ने 21 सट्टेबाजी ऐप पर पाबंदी लगा दी। इनमें महादेव ऐप भी है। यह पाबंदी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट – ईडी के आग्रह पर लगाई गई है।
इसी दिन यानी रविवार को ही संसाधनों से भरपूर भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी के अधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जाता है, जिसमें खुद को शुभम सोनी बताकर महादेव ऐप का मालिक बताने वाला एक शख्स दुबई में बैठकर आरोप लगा रहा है कि उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 5.8 करोड़ रुपए दिए हैं। उसका दावा है कि वह 2020 में भूपेश बघेल की सलाह पर ही दुबई शिफ्ट हो गया था। इसे शुभम सोनी का इकरारनामा माना जा रहा है।
एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि CM भूपेश बघेल उनका क्या हिसाब मांगते है? बल्कि वह चुनौती देकर जा रहे है कि उनके काम और मोदी जी के काम पर बहस हो जाएं.
आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी!
मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ.
15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस.
छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा. pic.twitter.com/8GQ1W45aBe
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 5, 2023
अब इसी का जवाबा देते हुए सीएम ने पंडरिया के आमसभा में चुनौती को स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन और पांच सालों के कांग्रेस सरकार की जो उपलब्धि है इसके बारे में चर्चा करने के लिए वह तैयार है. वह चाहे जो मंच तय कर लें, समय और तारीख तय कर लें. हम आ जाएंगे.
सीएम ने X अकाउंट पर लिखा है कि आपकी चुनौती स्वीकार है, अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूं. उन्होंने आगे लिखा है 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस. छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा