भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई।

मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में बुधवार तड़के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महशुस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। मणिपुर में आए इस भूकंप की जानकरी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि, भारतीय समयानुसार, मणिपुर में रात 1:54 बजे भूकंप आया। जब भूकंप आया तब अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे।
वहीं अचानक भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर था, और इसकी गहराई 40 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई है।
जानकारी के अनुसार, मणिपुर में आए इस भूकंप के झटके मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके खासकर शिलांग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। झटकों के कारण कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि फिलहाल किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।