भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक में लहराया तिरंगा,भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई -राहुल गाँधी
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है। विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
भाजपा नेता के यौन शोषण, जान से मारने की धमकियों,गोदी मीडिया की निरंतर गालियों तानो के बावजूद महिला पहलवान ने साबित कर दिया की नामर्द डरपोक होते है सच्चे निर्भीक
विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। वे ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं। pic.twitter.com/iaM6qNIb2H
— News Network 24×7 (@24x7_network) August 7, 2024
कांग्रेस नेता व् लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।
चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं।
एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का… pic.twitter.com/MzfIrYfRog
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2024