बिना बारिश के छाता खोल कर अमेरिका में प्लेन से नीचे उतरे पीएम मोदी। सीढ़ियों से उतरते ही कर दिया बंद। शुरू हुई कमैंट्स की बरसात,लोगों ने कहा– ढोंग और दिखावा करते हैं मोदी।!
प्रधानमंत्री मोदी के छाता खोलते ही शुरू हुई कमैंट्स की बरसात यूज़र्स ने किये बेहद मज़ेदार कमैंट्स !
दरसल इन दिनों दिन की अमेरिका की यात्रा पर है आज सुबह वाशिंगटन हवाई अड्डे पर अपने जहाज़ से उतरते वक़्त मोदी जी ने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर लोग अवाक् रह गए,असल में कुछ लोगो को समझ नहीं आया की बारिश बंद होने के बावजूद प्लेन से उतरते वक़्त ने छाता क्यूँ खोला फिर आखिरी सीढ़ी आते ही बंद क्यों कर दिया क्या सच में उस वक़्त बारिश थी ?थी तो क्या आखिरी पायदान तक आते ही बंद हो गयी ?इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगो ने कमैंट्स किये !
कांग्रेस के तेज़ तर्रार नेत्री अलका लाम्बा ने ट्वीट कर लिखा “अब तक सबने फ़र्जी वीडियो पोस्ट किया है,
मेरे पास ओरिजनल वीडियो है ..
अब तक सबने फ़र्जी वीडियो पोस्ट किया है,
मेरे पास ओरिजनल वीडियो है ..😝. pic.twitter.com/P8HYHIqcGM— Alka Lamba (@LambaAlka) September 23, 2021
वहीँ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ने ट्वीट कर लिखा “ऐसे कौन करता है प्रभु !! न बारिश-न धूप, छाता लेकर निकले भक्तों के गुरु?
ऐसे कौन करता है प्रभु !!
न बारिश-न धूप, छाता लेकर
निकले भक्तों के गुरु? pic.twitter.com/wi7MaPchsw— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 23, 2021